About Us
शिलालेखों के अध्यन को 'इपिग्राफी' कहा जाता है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की अरबी एवं फारसी अभिलेख शाखा नागपुर मे सिथत है जो अरबी एवं फारसी शिलालेखों की खोज, काग़ज़ पर उनके छापे लेकर उदवाचन और उनकी भाषा, लिपि, तिथि, शासक एवं ऐतिहासिक तथ्यो के आधार पर उनका विवरण प्रकाशित करती है. यह अभिलेख हमारे इतिहास, भाषा एवं कलाओं के विकास को दर्शाने वाले भरोसेमंद स्त्रोत है. यह अभिलेख इस्लामी खत्ताती (सुलेखन कला) के उत्तम नमूने भी है.
यह अभिलेख किसी शासक का कार्यकाल उसकी सीमा, धार्मिक-अधार्मिक भवनों के निर्माण की तिथीयाँ, व्यकितयों के जन्म-देहान्त की तिथि, स्थानों के सहीह नाम आदि के बारे में महत्वपुर्ण सामग्री प्रदान करते हैं.
यह अभिलेख किसी शासक का कार्यकाल उसकी सीमा, धार्मिक-अधार्मिक भवनों के निर्माण की तिथीयाँ, व्यकितयों के जन्म-देहान्त की तिथि, स्थानों के सहीह नाम आदि के बारे में महत्वपुर्ण सामग्री प्रदान करते हैं.